BCCI ने चुना भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का नया कप्तान, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद होगी घोषणा…

0
99

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके कुछ समय बाद बीसीसीआई ने उनसे वन डे की कप्तानी भी छीन ली। हालांकि विराट वन डे की कप्तानी वापस लेने से सहमत नहीं थे। लेकिन अब जब उनके पास से दोनों प्लेटफार्म की कप्तानी जा चुकी है तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी अपनी कप्तानी छोड़ दी है। बता दें कि विराट के टी-20 और वन डे की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान घोषित किया गया था। लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट के कप्तान की कोई घोषणा नहीं की गई है।

हालांकि इस बीच खबर है कि टी-20 और वन डे की तरह टेस्ट की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जाएगी। बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में रोहित से बेहतर टीम का कप्तान कोई और नहीं हो सकता। एक बयान में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि “बिना किसी शक के रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे। साउथ अफ्रीका की सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया था, ऐसे में अब उनका कप्तान बनना तय था। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा”
images 1 5
भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के नाम का ऐलान दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे के ठीक बाद की जाने की संभावना है। ऐसे में अब बीसीसीआई की सबसे बड़ी परेशानी टीम के नए उपकप्तान को चुनना है। टीम का नया उपकप्तान बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज होनी है। इस दौरान बीसीसीआई उपकप्तान को लेकर भी घोषणा कर सकती है।