बैंकों के विलय के विरोध में 4 बैंकों के अधिकारियों के संगठन की ओर से हड़ताल का ऐलान किया गया है। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, सात दिनों में केवल एक ही दिन आप बैंक से जुड़े अपने काम निपटा सकते हैं। और 3 अक्टूबर से ही बैंकों में समान रूप से कामकाज शुरू हो सकेगा। ऑल इंडिया बैंकिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार अरविंद ने कहा है कि, किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए 25 सितंबर तक आप बैंक से जुड़े अपने सारे काम निपटा लीजिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं जैसे चेक क्लीयरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस और एटीएम की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से 26 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 28 और 29 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। और 30 सितंबर को बैंकों की हाफ ईयरली क्लोज़िंग होने की वजह से कामकाज और नक़द संबंधी लेन-देन नहीं हो सकेगा।
इसलिए पैसों की किल्लत का सामना ना करना पड़े, और किसी आकस्मिक ज़रूरत में परेशानी ना हो, इसके लिए ज़रूरत के सारे काम 25 सितंबर तक निपटा लीजिए। ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव ने कहा है कि बैंक हड़ताल और उसके बीच पड़ने वाली छुट्टियों की वजह से बैंकिंग समेत एटीएम में भी जनता को पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बैंक से जुड़े सारे लेनदेन जो ज़रूरी हैं, वह 25 सितंबर तक अवश्य निपटा लें।