बैंक संस्थापक की पत्नी और बेटी के खि’लाफ हुआ रिश्व’तखोरी का मामला दर्ज..

0
456

यस बैंक पर प्रतिबं’ध लगने के बाद यह बैंक आए दिन खबरों का पात्र बन रही है। हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यस बैंक मामले में बयान दिया था। और अब यस बैंक के संस्थापक रा’णा कपूर की पत्नी और बेटी के खि’लाफ सीबीआई ने एक कथित रिश्व’तखोरी का मामला दर्ज किया गया है। रविवा’र मुंबई एयरपोर्ट पर रा’णा की बेटी को रोक लिया गया। रा’णा की बेटी रोशनी मुंबई से लंदन जाने वाली थी। बता दें कि रोशनी और उसके परिवा’र के सदस्यों के खि’लाफ लुकआउट पहले ही जारी कर दिया गया था। मुंबई के एक कोर्ट ने 11 मार्च तक के लिए रा’णा को ईडी की हिरा’सत में सौंप दिया।

सोमवा’र को सीबीआई ने घोटा’लों से ग्रसित डीएचएफएल द्वारा येस बैंक के सह-संस्थापक रा’णा कपूर के परिवा’र को कथित रूप से 600 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के मामले में सात स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि “सीबीआई अधिकारियों के दल मुंबई में आरो’पियों के आवास और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ले रहे हैं।” उन्होंने बताया कि “एजेंसी का आरो’प है कि कपूर ने डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वाधवन के साथ आपरा’धिक षड्यंत्र कर यस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता मुहैया कराई और उसके बदले रा’णा के परिवा’र के सदस्यों को अनुचित लाभ मिला।”

सीबीआई के मुताबिक अप्रैल और जून 2018 के बीच यह घोटा’ला शुरू हुआ था। इस समय यस बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अल्पकालिक ऋ’ण पत्रों में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। उन्होंने कहा कि “इसके बदले वाधवन ने कथित रूप से कपूर और उनके परिवा’र के सदस्यों को 600 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। यह लाभ डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज के रूप में दिया गया।”