बैंक अधिकारी संघ ने की वित्त मंत्री सीतारम’ण के व्यवहा’र पर निं’दा..

0
445

बैंक अधिकारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारम’ण के व्यवहा’र पर कड़ी निं’दा जताई है। दरअसल, निर्मला सीतारम’ण पिछले महीने गुवाहाटी में एक बैंक कार्यक्रम में गई थी। वहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को खरी खोटी सुनाई थी। जिसपर बैंक अधिकारियों के संगठन एआईबीओसी ने वित्त मंत्री की बड़ी निं’दा की है। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ने सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप प्रसारित होने का दावा किया था। जिससे पता चलता है कि कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने एसबीआई प्रमुख को डां’ट लगायी थी। साथ ही कर्ज उठाव कम रहने को लेकर उन्हें दो’षी ठहराया था।

बता दें कि एआईबीओसी एक 3,20,000 सदस्यों का संगठन है। संगठन द्वारा एक बयान में बताया गया है कि संगठन वित्त मंत्री निर्मला सीतारम’ण द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन को फट’कार लगाने की पुरजोर निं’दा करता है। एआईबीओसी के मुताबिक 27 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारम’ण एसबीआई वित्तीय समावेश कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान वित्त मंत्री ने असम के वित्त मंत्री और वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारियों और अन्य बैंकों के प्रमुखों की मौजूदगी में एसबीआई चेयरमैन को डां’ट लगायी।

बयान के मुताबिक “उन्होंने रजनीश कुमार को डां’ट लगाते हुए अपमानित किया और उन पर खासकर असम में चाय बगान कर्मियों को कर्ज देने में विफल रहने के लिये जिम्मेदार ठहराया।” संगठन ने कहा कि “वित्त मंत्री ने हृदयविहीन बैंक कहा और एक तरह से देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख का अपमान किया… सबसे दु:खद है कि किसी ने पूरे मामले को रिकार्ड कर लिया और यह सुनिश्चित किया कि वह सोशल मीडिया पर फैले।”

संगठन का मानना है कि इस ऑडियो को प्रचा’रित-प्रसारित करने से देश के सबसे बड़े बैंक की छवि लोगों के सामने खरा’ब होगी। एआईबीओसी ने आगे कहा कि “हमारा मानना है कि जन प्रतिनिधियों को सार्वजनिक क्षेत्र के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के साथ इस प्रकार के खरा’ब आचर’ण से बचना चाहिए।” साथ ही संगठन ने रिकार्डिंग और उसे सोशल मीडिया पर फैलाने की तत्काल जांच करने की भी मांग की है।