बंदरों के आतंक से परेशान लखनऊ मेट्रो प्रशासन का बड़ा कदम, 9 मेट्रो स्टेशनों पर लगी…

0
103

कभी हम सफर करने जाते हैं तो हमें जानवरों से अक्सर सावधान रहने को कहा जाता है। वैसे तो आम जगहों पर कोई खतरनाक जानवर से हमारा सामना नहीं होता। लेकिन बंदर एक ऐसा जानवर है जो सफर में अक्सर सबको परेशान करता है। कभी किसी का सामान छीन के ले जाता है तो किसी को खूब सताता है। ऐसा ही कुछ नज़ारा लखनऊ के मेट्रो स्टेशन (Lucknow Metro) पर देखने को मिल रहा है। बंदरों ने लोगों को इतना परेशान कर दिया है कि अब तो मेट्रो प्रशासन भी इनसे छुटकारा चाहती है। जिसके लिए लखनऊ मेट्रो प्रशासन के एक नई तकनीक निकली है।

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर आए दिन लोगों की बंदरों के साथ मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे थे। जिसको देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए स्टेशन पर लंगूरों का इस्तेमाल किया। ये बात जानकर आप हैरान हो रहे होंगे। मेट्रो प्रशासन ने बंदरों को भागने के लिए पहले तो ‘गुस्‍सैल लंगूरों’ की आवाजें बजाई। लेकिन ये ज्यादा समय तक काम न आ सकी। जिसके बाद लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए नौ मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं। गौरतलब हैं कि मेट्रो प्रशासन की तकनीक पूरी तरह से काम भी कर रही है।
images 4 7
लंगूरों के कटआउट लगाने के लिए उन मेट्रो स्‍टेशंस का चुनाव किया गया है, जहां पर बंदरों का आतंक ज्‍यादा है। स्‍टेशन नियंत्रक विवेक मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि “पहले हमने बंदरों को भगाने के लिए ‘गुस्‍सैल लंगूरों’ की आवाजें बजाई गईं। इसने कुछ प्रभाव डाला लेकिन यह लंबे समय तक प्रभावी नहीं था। इसलिए कटआउट्स डिस्‍प्‍ले करने का निर्णय लिया गया। कटआउट्स के साथ आवाजों को बजाया जाता है तो इसका प्रभाव देखने लायक होता है।”इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कटआउट्स की पोजिशन को हर रोज बदलते रहते हैं।