उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाईवे बहा, करीब 2000 यात्री फंसे, SDRF ने संभाला मोर्चा

0
62

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पद रहा है। बारिश के कारण की मार्ग बंद हो गए हैं। बद्रीनाथ हाईवे भी लामबगड़ के पास बह गया, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लामबगड़ में भारी बारिश के चलते लामबगड़ नाला और खचड़ा नाला में बदरीनाथ हाइवे  बीते दिन से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। दो हजार से अधिक यात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाइवे पर चलना खतरे से खली नहीं है। SDRF की टीम ने फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस नाले से सुरक्षित निकाला।

टीम ने 50 लोगों का रेस्क्यू कर नाले से पार कराया। बदरीनाथ हाईवे पर बीती शाम पांच बजे बारिश के दौरान खचड़ानाला व लामबगड़ नाला ऊफान पर आ गया। इससे लामबगड़ में 10 मीटर व खचड़ानाला में पांच मीटर हाईवे का हिस्सा बह गया। इससे हाईवे के दोनों ओर दो हजार से अधिक यात्री फंस गए।