बढ़ते संकट को देख दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में…

0
127

देश भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा इस मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र के बाद अब कई और राजों में भी तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी ये संकट तेज़ी से बढ़ने लगा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17,282 नए केस दर्ज किए गए हैं। गौरतलब हैं कि यह संख्या दिल्ली में आए एक दिन के मामलों में सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले एक दिन में दिल्ली में कभी इतने मामले सामने नहीं आए। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों ने इस वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान भी गवां दी।

तेज़ी से बढ़ रहे मामलों को देख केजरीवाल सरकार ने फिर एक बड़ा फैसले लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली में और भी ज्यादा सख्ती बढ़ने की जरूरत है। हमने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसले लिया है। राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में बेड्स को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि “दिल्‍ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है। हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले।”
images 20
उन्होंने बताया कि राज्य में कर्फ्यू जरूर लगाया जा रहा है लेकिन जरूरी सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि “दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे। रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। वीकली मार्केट में भीड़ न बढ़े इसके लिए भी हम ध्यान देंगे, ये सख्ती लोगों की सुरक्षा के लिए है, आपसे हाथ जोड़कर सहयोग की उम्मीद करता हूं। साप्‍ताहिक बाजार खुलेंगे लेकिन प्रतिबंधों के साथ।”