बढ़ते कोरोना के बीच सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले “पहले तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ फिर घंटी बजाओ..”

0
110

कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब सरकार से कई सवाल किए जा रहे हैं। लगातार मामलों में बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल का कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की रणनीति सही नहीं है। गौरतलब हैं कि आज फिर पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर दिया जिसको देख राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की रणनीति को निशाना बनाया।

उन्होंने ट्वीट किया कि “केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।” इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के मध्यम से उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि “प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।”
images 43 2
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।” बता दें कि आज लगातार दूसरा दिन है जब देश में कोरोना के मरीजों ने एक ही दिन में 2 लाख का आंकड़ा पार कर दिया। शुक्रवार को सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में 2,17,353 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 1,185 लोगों की मौत भी हो गई।