बढ़ते कोरोना संकट के बीच योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब राज्य में कोरोना से निधन के बाद…

0
78

बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब केंद्र और राज्य सरकार कई कड़े फैसले ले रही हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए सरकार की पूरी कोशिशें जारी हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी लोगों की मदद करने का फैसला किया है। योगी सरकार ने आदेश दिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में किसी कोरोना मरीज की मौत होती है तो उनके पार्थिव शरीर की अत्येष्टि नि:शुल्क कराएगी। यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वाले व्यक्ति अंतिम संस्कार निःशुल्क होगा। इस फैसले के बाद सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

शनिवार को सीएम योगी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज सिंह ने भी इस आदेश को जारी करने को कहा है। कोरोना से मौत के बाद राज्य के श्मशान गृह और कब्रिस्तान में नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराया जाएगा। गौरतलब हैं कि अंतिम संस्कार में जितना भी खर्च होगा हो राज्य सरकार उठाएगी। एक पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में अधिक से अधिक 5 हजार रुपया की धनराशि ही व्यय की जाएगी। नगर निगम की सीमा में आनेवाले सभी शवदाह गृहों, क़ब्रिस्तान और श्मशानों में अंतिम संस्कार का खर्च नगर निगम उठाएगा।
images 94
बता दें कि देश के बाकी और राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 28,076 कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 53 हजार 679 हो चुकी है। वहीं इस दौरान अब तक राज्य में 14,873 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई।