चीन के वुहान में कोरोना वाय’रस के फै’लने से स्मार्टफ़ोन के दामों में हो सकता है इज़ा’फ़ा। स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल किए जाने वाले पु’र्जो की कीमत बढ़ सकती है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्मार्टफ़ोन में प्र’योग किए जाने वाले सेमी कंडक्टर पैनल्स के दाम बढ़ने से स्मार्टफ़ोन भी महं’गा हो सकता है। चीन में सैमसंग सहित साउथ कोरिया की तमाम टेक फर्म्स काम कर रही हैं।
कंपनियों का कहना है कि ” इस स्थिति में भी वे अपने प्लांट्स को चलाए रखने की कोशिश कर रही हैं।” कोरोना वाय’रस से अभी तक 490 लोगों की मौ’त हो चुकी है और 23,000 लोग पूरी दुनिया में इससे प्रभा’वित हैं।
इंडस्ट्री ऑब्ज़र्वर्स का कहना है कि “चीन पर शायद इसका लिमिटेड अ’सर ही पड़ेगा क्योंकि वुहान से 800 किलोमीटर दूर सैमसंग का NAND फ्लैश प्लांट अभी भी चल रहा है।”
इंडस्ट्री के ही कुछ जानकारों का कहना है कि “कोरोना वाय’रस पूरी दुनिया में कंज्यूमर के सेंटीमेंट्स को बदलेगा जिससे चिप डिमांड में भी कमी आ सकती है। चूंकि सप्लाई और डिमांड दोनों साइड से अनि’श्चितता बनी हुई है इसलिए एनालिस्ट्स का मानना है कि चिप की कीमत ऊपर जा सकती है।”
एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि डिस्प्ले पैनल के प्रोडक्शन में भी कमी आ सकती है। क्योंकि डिस्प्ले पैनल बनाने के लिए ह्यूमन लेबर की बहुत ज़रूरत होती है और कोरोना वाय’रस के फैलने की वजह से लेबर में गिराव’ट आ रही है। इसी कार’ण कुछ कंपनियों ने अपने डिस्पले पैनल प्लांट को ऑपरेट ना करने का निर्ण’य लिया है।