पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बावजूद बंगल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला साहेबगंज के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक पर कथित तौर पर हमला किया गया था।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने कहा- ‘मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया है, उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने हमसे कहा कि सारे इंतजाम किए जाएंगे।
#WATCH | Kolkata | After meeting West Bengal Governor CV Ananda Bose, State BJP president Sukanta Majumdar says, “I told the Governor everything about the violence. He told us that all proactive & effective steps will be taken to stop the violence happening in West Bengal during… pic.twitter.com/5SHCSOt25T
— ANI (@ANI) June 17, 2023
पंचायत चुनावों को लेकर टीएमसी नेताओं के साथ सीएम ममता बनर्जी की आगामी बैठक पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी योजना इस बारे में चल रही है कि दूसरों को अपना नामांकन वापस लेने और वोट लूटने की योजना कैसे बनाई जाए।