प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की चर्चा बीते कई दिनों से सुनने को मिल रही है. जबकि बीते दिन 16 जून को फिल्म रिलीज होने के बाद से फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, आदिपुरुष को आलोचकों और दर्शकों की समान प्रतिक्रिया मिली है. इसके बादजूद फिल्म ने ओपनिंग पर धूआंधार कमाई की है. वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में 86.5 करोड़ की कमाई की है, जिसमें हिंदी ने 35 करोड़, तेलुगू ने 50 करोड़, मलयालम ने0.4 करोड़, तमिल ने 0.7 करोड़ और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की कमाई की है. जबकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ‘अंतिम विदेशी नंबर अभी आने बाकी हैं.
लेकिन, फिल्म के लिए दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ हैं और शनिवार को जब कलेक्शन पूरा हो जाएंगा तो यह संख्या 150 करोड़ तक जा सकती है. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राघव के रूप में, कृति सेनन जानकी के रूप में और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं साल 2023 में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के बाद यह दूसरी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग कर चुकी है.