एंटीलिया केस में जब्त हुई एक और कार, स्कॉर्पियो-मर्सिडिज के बाद अब…

0
89

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी संदिग्ध कार मिलने और फिर उस कार से जुड़े शख्स मनसुख हिरेन की मौत के मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। अब तक इस मामले में 5 कर बरामद हो चुकी हैं। जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयटो इनोवा, मर्सिडिज बेंज, लग्जरी कार Toyota Land Cruiser Prado और Mercedes-Benz ML-Class शामिल हैं। वहीं अब खबर हैं कि एंटीलिया केस में एनआईए के हाथ एक और कर लगी है। इस बार वॉल्वे कार जब्त की गई है। हालांकि अभी तक इससे जुड़ी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब हैं कि इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से कई खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वझे की स्कॉर्पियो खड़ी करने में भूमिका है। कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी खड़ी कार मनसुख हिरेन की थी। लेकिन उनका कहना था कि उनकी कार चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने दर्ज करवाई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही हिरेन ठाणे में मृत पाए गए।

एनआईए का मानना है कि इस मामले में मिली टोयटो इनोवा कार से सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो को पीछा किया था। जिसके बाद 17 मार्च को जब्त की गई ब्लैक मर्सिडिज बेंज में विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट मिली। साथ ही पांच लाख रुपए नकद और एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई। यह मामला बेहद हाई प्रोफाइल हो गया है और महाराष्ट्र विधानसभा से लेकर संसद तक इसकी गूंज है। यही नहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की भी विपक्ष की ओर से मांग की जा रही है।