अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच हुआ सीटों का बटवारा, पार्टी ने की उम्मीदवारों की घोषणा…

0
47

देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी चर्चा में हैं। हाल ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने प्रताशियों की सूची जारी करदी थी। जिसके बाद अब पंजाब में भी धीरे धीरे सभी दल अपने प्रताशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress), अकाली दल (संयुक्त) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और शिअद-संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत पाल सिंह का नाम भी शामिल है। बताते चलें कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अमरिंदर सिंह पटियाला शहर सीट से चुनाव लडेंगे।

गौरतलब हैं कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गठबंधन का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे बीच सीटों का बटवारा भी हो गया है। इस दौरान उन्होंने जनता से वोट की अपील भी की। उन्होंने कहा कि “पंजाब पर आज विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पंजाब पहले जहां विकास की ओर अग्रसर था, आज वो नीचे खिसक रहा है। पंजाब को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाना भी हमारी जिम्मेदारी होती है। केंद्र-राज्य के रिश्ते स्थिरता और सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है।”