अगले हफ्ते ही हो सकता है योगी मंत्रीमंडल का विस्तार, इन बड़े चेहरों को मिल सकती है जगह…

0
97

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सबकी नजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रीमंडल विस्तार पर है। हर कोई मंत्रीमंडल विस्तार के इंतजार में है। जानकारी के मुताबिक अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल में बदलाव करने वालें हैं। बताया जा रहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने अपने किसी भी मंत्री को नहीं हटाया तब भी उनके मंत्रीमंडल में 6 नए चेहरों को जगह मिलेगी। बताते चलें कि बीते दिनों यूपी बीजेपी ने सीएम योगी के साथ बैठक की है और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा कर दिल्ली हाईकमान को नाम सौंप दिए गए हैं।

जानकारों की मानें तो इनमें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद, मेरठ से सोमेंद्र तोमर, फतेहपुर से कृष्णा पासवान, गाजियाबाद के दादरी से तेजपाल गुर्जर, निषाद पार्टी से संजय निषाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंजू सिवाच मोदीनगर और अपना दल से आशीष पटेल का नाम शामिल है। बता दें कि दिल्ली हाईकमान ने भी योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए नामों पर मुहर लगा दी है। सारी रणनीति 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयार की गई है। 2022 के चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है।
images 16 3
मौजूदा समय में योगी मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या 54 है। यानी नियमों के अनुसार वह अभी 6 मंत्री और अपने मंत्री मंडल में शामिल कर सकते हैं। इन 6 मंत्रियों को जल्दी ही पद मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में ही सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल विस्तार कर सकते हैं। प्रदेश सरकार के 19 मार्च 2017 को गठन के बाद योगी सरकार ने 22 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल विस्तार किया था. उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे। लेकिन कोरोना काल के दौरान सीएम योगी ने अपने कई मंत्रियों को खो दिया। जिसके बाद अब दुबारा मंत्रीमंडल विस्तार किया जा रहा है।