देश में कोरोना का खतरा फिर एक बार बढ़ने लगा है। बीते कुछ दिनों पहले ही इस वायरस से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब फिर एक बार मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के कुल 46,759 नए मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इन मामलों में से लगभग 70 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक केरल में बीते दिन 32,801 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में तेजी से बढ़ते ये मामले पूरे देश में चिंता का कारण बना हुआ है। बीते 2 महीनों में पूरे देश में ये सबसे ज्यादा मामले हैं।
केरल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके पीछे वजह ओणम उत्सव का मनाया जाना है। कहा जा रहा है कि उत्सव को मनाने के लिए लोग भारी संख्या में एक जगह पर एकत्र हो रहे हैं और कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बताते चलें कि गुरुवार को केरल में 30,007 नए मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31,445 थी।
यहां संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रहा है और इस समय ये सबसे ज्यादा 19.22 प्रतिशत है। केरल में बढ़ते संकट को देख राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज से बातचीत हुई। उनका कुछ और ही कहना है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि केरल में बढ़ते संकट की वजह ओणम उत्सव का मनाया जाना नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि “कोरोना के दौरान घर पर रह रहे लोग क्वारंटाइन नियमों को पालन बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि हाल में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि राज्य में 35 फीसदी लोग घर से ही इस बीमारी की चपेट में आए हैं।”