एंटीलिया केस में महाराष्ट्र सरकार को विपक्ष द्वारा लगातार घेरा जा रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार के लिए एक और दुखद खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (sharad pawar) की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि रविवार देर शाम उनके पेट में तेज दर्द उठा जिसके चलते उनको अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि उनके गॉलब्लेडर में कुछ समस्या है।
राकंपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एक ट्वीट करते हुए उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “कल शाम को शरद पवार को पेट में कुछ दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनकी सारी जांच करवाई गई तो डॉक्टरों ने गॉल ब्लैडर में कुछ समस्या होने की बात बताई है। उनके सभी कार्यक्रमों को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित किया गया है।” जानकारी के मुताबिक उन्हें एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
मलिक ने कहा कि “एनसीपी सुप्रीमो को गॉल ब्लैडर में स्टोन की तकलीफ है। ब्लड थीनिंग की दवा पर होने के कारण डॉक्टर ने सलाह दी है कि वो सारी दवाएं बंद की जाए। 31 तारीख को उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। एंडोस्कोपी के बाद उनकी सर्जरी होगी।” इस समय शरद पवार की अचानक तबीयत बिगड़ने से महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि फिलहाल राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब हैं कि शिवसेना और कांग्रेस के साथ शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा है।