कोरोना वाय’रस को लेकर सरकार ने किया यह बड़ा ऐ’लान, साथ ही जारी किया हेल्पलाइन नंबर..

0
616

कोरोना वाय’रस का क’हर अभी तक पूरी दुनिया में जारी है। दुनिया भर की सरकारें कोरोना वाय’रस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं। वहीं रविवा’र को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान किया कि कोरोना वाय’रस की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांचो के बाद ही वाय’रस का पता चलता है। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोरोना से निपटने और उसके प्रसार को रोकने के लिए नए उपाय कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा कि “कोरोना की जांच के लिए आवश्यक उपकर’णों और सुविधाओं की देश में कोई कमी नहीं है। अभी तक पूरी क्षमता का सिर्फ 10 फीसद का ही इस्तेमाल हुआ है।”

आगे उन्होंने कहा कि “कोरोना की पुष्टि के लिए आवश्यक पहली और दूसरी जांच के लिए किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी के लिए यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी।” संजीव कुमार ने बताया कि “स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अतिरिक्त 80,56,365 एन95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकर’ण के ऑर्डर दिए गए हैं। एम्स ने कोरोना को लेकर एक अलग हेल्पलाइन नंबर-9971876591 जारी किया है। इस पर चौबीस घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।” स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस वाय’रस से बचने के लिए तैयारियों करते हुए सभी राज्यों व सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक स्वच्छता पर जोर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने क्वारंटाइन सुविधाओं, आइसोलेशन वा‌र्ड्स, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकर’णों, मास्क और टेस्टिंग किट्स की उपलब्धता की भी जानकारी ली। साथ ही सभी तरह की सुविधाओं को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कोरोना वाय’रस के लिए बनाए गए कंट्रो’ल रूम की संभावना को बढ़ाने के भी आदेश दिए। उन्होंने फोन लाइन के साथ साथ कर्मचारियों की तादाद बढ़ने को भी कहा है। फ़िज़ूल यात्राओं को रोकने पर भी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ज़ोर दिया। सोमवा’र को होने वाली मंत्रियों के समूह की बैठक में नतीजों को रखा जाएगा। बता दें कि कोरोना वाय’रस के हालात पर नजर रखने के लिए इस समूह को बनाया गया है।