J&K राज्यपाल ने राहुल गांधी को अब दिया ये रिप्लाई, ‘अभी नहीं मिलने..’

0
581

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मालिक ने कुछ रोज़ पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सन्देश दिया था कि अगर वो राज्य के हालात जानना चाहते हैं तो उनके लिए सरकार अलग से प्लेन की व्यवस्था कर देगी और वो आकर हालात का जायज़ा ले लें. सत्यपाल मालिक की बात पर राहुल गांधी ने टिपण्णी की और कहा कि उन्हें किसी तरह के प्लेन की व्यवस्था नहीं चाहिए बस वो चाहते हैं कि कश्मीरी जनता और नेताओं से उन्हें मिलने का मौक़ा दिया जाए.

इस पर टिपण्णी करते हुए अब जम्मू कश्मीर गवर्नर के ऑफिस से बयान जारी हुआ है. ऑफिस ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी ने अपना रिप्लाई करने में चार दिन का समय लगाया और अब पूरा एडमिनिस्ट्रेशन स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगा हुआ है, इसलिए अब संभव नहीं है. हालाँकि ऑफिस ने कहा कि सांसद राहुल गांधी से इस बारे में संपर्क किया जाएगा.