सारा के फ़ैन्स के लिए है ख़ुशख़बरी…

0
265
Sara Ali Khan

सारा अली ख़ान ने पहली ही फ़िल्म के बाद से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनायी है जो हर दिन और गहरी होती जा रही है। सारा अली ख़ान चाहे प्यार का ऐलान करें या एयरपोर्ट से अपना बैगेज ख़ुद उठा लाएँ वो सेट करती हैं हर वक़्त एक नया ट्रेंड..सारा की सादगी के सभी क़ायल हो चुके हैं।

सारा अली ख़ान से जुड़ी दो ऐसी ख़बरें हैं जो उनके हर फ़ैन को ख़ुश कर देगी। पहली ख़बर है कि सारा बनने वाली हैं फ़िल्म मैगज़ीन फ़ेमिना की कवर गर्ल, इसके लिए सारा ने करवा लिया है फ़ोटो शूट साड़ी में। सारा इन ग्लैमरस साड़ियों में इतनी ख़ूबसूरत लग रही हैं कि देखने वालों की आँखें खुली रह जाएँगी।

अब हम आपको बता दें दूसरी ख़बर जो है पहली से भी ख़ास। आप अपनी चहेती सारा को बड़े परदे पर देखने के लिए जो इंतज़ार कर रहे थे, वो इंतज़ार जल्द से जल्द ख़त्म होने वाला है। जी हाँ, सारा की अगली फ़िल्म कुली नम्बर वन का फ़र्स्ट लुक लॉंच हो गया है। इस फ़िल्म का फ़र्स्ट पोस्टर लॉंच होने वाला है 12 अगस्त को।

डेविड धवन की मशहूर फ़िल्म क़ुली नम्बर वन का सिक्वल है जिसमें मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे सारा अली ख़ान और वरुण धवन। बताया जा रहा है इस फ़िल्म की शू’ट बैंकॉक में शुरू हो गयी है। फ़िल्म की कहानी में नए ज़माने को देखते हुए बदलाव किए गए हैं जो देखने वालों को लुभाएँगे।

सारा और वरुण की जोड़ी इस फ़िल्म में पहली बार परदे पर नज़र आएगी इस जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा ये भी देखने की बात होगी। सारा अली ख़ान इसके अलावा इम्तियाज़ अली की फ़िल्म “आजकल” की शू’ट पूरी कर चुकी हैं इस फ़िल्म में वो कार्तिक आर्यन के साथ दिखायी देंगी।