बारामुला । संसद पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब डॉक्टर बनना चाहते हैं।
फिलहाल वह मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयार कर रहे हैं लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं। गालिब खुश हैं कि उन्हें उनका आधार कार्ड मिल गया है। इसके माध्यम से अब वह पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। अपने घर में आधार कार्ड दिखाते हुए 18 साल के गालिब ने कहा, ‘अब कम से कम मेरे पास दिखाने के लिए एक कार्ड तो है, मैं बहुत खुश हूं।’
वह अपने नाना गुलाम मोहम्मद और मां तबस्सुम के साथ रहते हैं। गालिब अब चाहते हैं कि उनके पास जल्द ही उनका पासपोर्ट हो जाए। वह कहते हैं, ‘मुझे तब और ज्यादा गर्व होगा जब मुझे मेरा पासपोर्ट मिल जाएगा।’ गालिब को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत है। गालिब इस समय मेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET की तैयारी कर रहे हैं जो 5 मई को होनी है। वह इसमें क्वालिफाइ होनी की उम्मीद कर रहे हैं। अपनी मां की तरफ देखते हुए गालिब कहते हैं, ‘अगर मैं यहां क्वालिफाइ नहीं कर पाता हूं तो मैं विदेश जाना चाहूंगा। तुर्की में एक कॉलेज है जो मुझे इसके लिए बाद में स्कॉलरशिप भी दे सकता है।’