मनीष सिसोदिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती

0
132

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है। जिसमें उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI और ED दोनों मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया।

मनीष सिसोदिया लंबे समय से कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है। सिसोदिया की पत्नी भी अस्पताल में भर्ती हैं। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट से उनको राहत मिलती है या नहीं।