पेगासस के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले “समय व्यर्थ मत करो…”

0
231

भाजपा और कांग्रेस के बीच हमेशा विवाद रहता है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है। इस बार उन्होंने पेगासस जासूसी का मुद्दा उठाया है। पेगासस जासूसी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार (Narendra Modi Government) विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में हम सबकी आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि “हम केवल यह पूछ रहे हैं कि पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा गया या नहीं और क्‍या इसका उपयोग भारत कुछ लोगों के खिलाफ किया गया? सरकार इस पर कोई चर्चा नहीं चाहती, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारे फोन में ‘हथियार’ डाल दिया है।”
images 15 3
राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सदन में उठने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि “आखिरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा क्‍यों नहीं होनी चाहिए। वे (सरकार) कहते हैं कि हम संसद को बाधित कर रहे हैं। हम अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करना चाहते हैं और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया जा रहा है।” राहुल ने देश में पैदा हुई मुश्किलों का जिम्मेदार मोदी सरकार को बताया। बता दें कि इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर आवाज उठा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने किसानों के हित में भी अपनी आवाज उठाई थी।