केजरीवाल सरकार द्वारा गिराई गई covid 19 की जां’च की रकम, अब इतने में होगा कोरो’ना टेस्ट

0
257

कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण देश में तेज़ी के साथ बढ़ता जा रहा है और इसी के चलते देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण को लेकर टेस्ट करने के लिये उसके दाम तय कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ज़रिए बुलाई गई कमेटी के सुझाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण की जांच के लिए टेस्ट की क़ीमत 2,400 रुपए तय किये गए हैं और ग्रह मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि दिल्ली के अंदर कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण के म’रीज़ों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के लिए 15 और 16 जून के बीच 1,77,692 की आबादी के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया और बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस फैसले के बाद 15 और 16 जून को कोरो’ना वाय’रस (COVID19) के दिल्ली में 16,618 सैंपल इकट्ठा किए गए और 14 जून तक 4,000-4,500 नमूनों की जांच हो रही थी।

सूत्रों के द्वारा पता चला है कि दिल्ली के अंदर 18 जून गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरो’ना टेस्ट शुरू किए जाएंगे। बता दें कि अभी ये तरीक़ा और तकनीक नई है और इस की मंज़ूरी खुद ICMR ने कंटेनमेंट जोन और अस्पताल जैसी जगहों में इस्तेमाल करने के लिए दी है और सूत्रों के द्वारा इस बात को भी बताया जा रहा है कि इसमें कोरो’ना टेस्ट की रिपोर्ट 30 मिनट में ही आ जाती है। अगर इस टेस्ट के दौरान किसी की कोरो’ना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका कंफर्मेशन RT-PCR टेस्ट से किया जाता है। लेकिन अगर कोरो’ना टेस्ट के बाद किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसको पॉजिटिव मान लिया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ज़्यादा टेस्टिंग और तेज़ नतीजों के आदेश की वजह से ही ये फैसला लिया गया है। जैसा कि बतया गया कि दिल्ली में 18 जून यानी गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरो’ना संक्रम’ण के टेस्ट शुरू किये जायेंगे और इसकी मंजूरी भी ICMR ने कंटेनमेंट जोन और अस्पता’ल में इस्तेमाल करने के लिए दी है। बताया ये जा रहा है कि दिल्ली को ये सभी टेस्ट कीटस प्राथमिकता के रूप में मुहैय्या कराई जाएगी और इसी के लिए पूरी दिल्ली के अंदर तकरीबन 169 सेंटर बनाए गए हैं।
images 61 1
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंदर कोरो’ना संक्रम’ण के मामले तेज़ी के साथ बढ़ रहे है जो कि दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों के लिए ही चिं’ता का विशय है। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के अंदर एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं और बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में बढ़ रहे कोरो’ना संक्र’मण को मद्देनजर रखते हुए इसको रोकने और हालात को काबू करने के लिए सब के साथ चर्चा करि थी और इसी के चलते उन्हीने दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पता’ल का भी दौरा किया और वहां के सभी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ बातचीत कर ब्यौरा लिया था और अमित शाह अस्पता’ल से बहुत से वार्ड में भी गए वहां जाकर उनका मुआइना लिया और रिपोर्ट्स के मुताबिक महारष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कोरो’ना संक्रम’ण के मामलों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है जो कि एक चिंता का विशय है।