बड़ा हादसा : नदी में नाव पलटी, 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका

0
98

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है, यहां गंगा नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई है। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार, घटना बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट की है, परिवार के लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

परिवाल के सभी लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे कि अचानक नाव पलट गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय मदद के लिए पहुंचे। आधा दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। 20 से 25 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही थी। मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंच गया है।