पंजाब : सरकार ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 11 IAS और 16 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 10 नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार संभालने को कहा गया है। बदले गए आईएएस अधिकारियों में अनुराग अग्रवाल को खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अपर मुख्य सचिव के साथ एसीएस जेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
ACS (चुनाव) केएपी सिन्हा को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एंड फाइनेंशियल कमिश्नर राजस्व एवं पुनर्वास, वीरेंद्र कुमार मीणा को प्रमुख सचिव स्वतंत्रता सेनानी के साथ प्रमुख सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार, अलकनंदा दयाल को सचिव मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान लगाते हुए रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार, चंद्र गैंद को कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन फरीदकोट, दलजीत सिंह मांगट को कमिश्नर फिरोजपुर डिवीजन फिरोजपुर, विनय बुबलानी को विशेष सचिव गृह मामले एवं न्याय लगाते हुए सचिव पंजाब मानवाधिकार आयोग और नोडल अफसर एंटी ड्रग्स एब्यूज अभियान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अरविंद पाल सिंह संधू को एमडी शुगरफेड, माधवी कटारिया को डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास, सेनु दुग्गल को विशेष सचिव आम राज प्रबंध एवं समन्वय लगाते हुए विशेष सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार और संदीप कुमार को एडीसी (ग्रामीण विकास) फाजिल्का लगाया गया है।
PCS अधिकारियों में तेज कुमार गोयल को अतिरिक्त सचिव संसदीय मामले विभाग में बनाए रखते हुए एडिशनल सेक्रेटरी खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और डायरेक्टर सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण एवं अल्पसंख्यक का अतिरिक्त कार्यभार, राजेश त्रिपाठी को एडिशनल सेक्रेटरी राजस्व एवं पुनर्वास लगाते हुए डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, सैटेलमेंट, कंसोलिडेशन एंड लैंड एक्यूजिशन जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।