11 IAS और 16 PCS अधिकारियों का तबादला, यहां चेयरमैनों की नियुक्ति

0
84

पंजाब : सरकार ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 11 IAS और 16 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 10 नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार संभालने को कहा गया है। बदले गए आईएएस अधिकारियों में अनुराग अग्रवाल को खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अपर मुख्य सचिव के साथ एसीएस जेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ACS (चुनाव) केएपी सिन्हा को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एंड फाइनेंशियल कमिश्नर राजस्व एवं पुनर्वास, वीरेंद्र कुमार मीणा को प्रमुख सचिव स्वतंत्रता सेनानी के साथ प्रमुख सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार, अलकनंदा दयाल को सचिव मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान लगाते हुए रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार, चंद्र गैंद को कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन फरीदकोट, दलजीत सिंह मांगट को कमिश्नर फिरोजपुर डिवीजन फिरोजपुर, विनय बुबलानी को विशेष सचिव गृह मामले एवं न्याय लगाते हुए सचिव पंजाब मानवाधिकार आयोग और नोडल अफसर एंटी ड्रग्स एब्यूज अभियान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अरविंद पाल सिंह संधू को एमडी शुगरफेड, माधवी कटारिया को डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास, सेनु दुग्गल को विशेष सचिव आम राज प्रबंध एवं समन्वय लगाते हुए विशेष सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार और संदीप कुमार को एडीसी (ग्रामीण विकास) फाजिल्का लगाया गया है।

PCS अधिकारियों में तेज कुमार गोयल को अतिरिक्त सचिव संसदीय मामले विभाग में बनाए रखते हुए एडिशनल सेक्रेटरी खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और डायरेक्टर सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण एवं अल्पसंख्यक का अतिरिक्त कार्यभार, राजेश त्रिपाठी को एडिशनल सेक्रेटरी राजस्व एवं पुनर्वास लगाते हुए डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, सैटेलमेंट, कंसोलिडेशन एंड लैंड एक्यूजिशन जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

नीरू कत्याल गुप्ता को एडिशनल सेक्रेटरी परसोनल, परमदीप सिंह को संयुक्त सचिव फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, मनदीप कौर को ADC (ग्रामीण विकास) श्री मुक्तसर साहिब, अवनीत कौर को एडीसी (ग्रामीण विकास) एसएएस नगर, राजदीप कौर को एडीसी (ग्रामीण विकास) मालेरकोटला, अमनदीप कौर को एडीसी (शहरी विकास) अमृतसर, लवजीत कलसी को एडीसी बरनाला बनाया गया है।

नवनीत कौर बल्ल को एसडीएम भुलत्थ, सोनम चौधरी को संयुक्त कमिश्नर एमसी लुधियाना लगाते हुए भूमि अधिग्रहण अधिकारी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना का अतिरिक्त कार्यभार, राम सिंह को एसडीएम निहाल सिंह वाला लगाते हुए एसडीएम मोगा का अतिरिक्त जिम्मा, सूबा सिंह को एसडीएम लहरागागा लगाते हुए एसडीएम मूनक का अतिरिक्त जिम्मा, बलजिंदर सिंह ढिल्लों को इस्टेट ऑफिसर गलाडा लुधियाना, कंवरजीत सिंह को एडीएम मलोट लगाते हुए एसडीएम गिद्दड़बाहा का अतिरिक्त जिम्मा, गगनदीप सिंह को एसडीएम श्री मुक्तसर साहिब लगाया गया है।

इनके अलावा, राज्य सरकार ने 10 नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों का भी एलान कर दिया है। इस फैसले के तहत तरसेम भिंडर को लुधियाना, जश्न बराड़ को फाजिल्का, हरमीत औलख को होशियारपुर, मेघ चंद शेरोमाजरा को पटियाला, प्रवीण छाबड़ा को राजपुरा, जगतार संघेड़ा को जालंधर, कुंदन गोगिया को समाना, दीपक अरोड़ा को मोगा, ठाकुर मनोहर को पठानकोट और रमन चंदी को खन्ना का चेयरमैन बनाया गया है।