पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन पूरी तरह थमा नहीं है। हालात अभी भी संवेदनशील हैं। रविवार को मुर्शिदाबाद ज़िले से पुलिस ने 12 और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिसके बाद अब तक कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 150 तक पहुँच गई है। बीते दिनों भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
मुर्शिदाबाद पुलिस के मुताबिक, बीते कुछ घंटों में किसी नई हिंसा की सूचना नहीं मिली है। हालांकि तनाव की स्थिति को देखते हुए ज़िले भर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।