मुंबई : अगर आप फिल्मों के शौक़ीन हैं और न्यू रिलीज फिल्म फ्री में देखना चाहते हैं तो आपके पास ख़ास मौक़ा है। सनी देओल एक लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं। एक्शन हीरो फिल्म ‘चुप’ से जल्द ही सिनेमाघरों में अपने दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस ‘साइको थ्रिलर’ फिल्म में पहली बार सनी देओल के साथ साउथ स्टार दुलकर सलमान की जोड़ी ऑडियंस को देखने को मिलेगी। इस फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से ही ऑडियंस में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अब सनी देओल और दुलकर सलमान के फैंस के लिए मेकर्स एक और बहुत बड़ा सरप्राइज लाए हैं जिसे जानकर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कराहट आ जाएगी।
विक्रम वेधा के मेकर्स ने जहां ट्रेलर रिलीज से पहले 10 अलग-अलग शहरों में फैंस को फिल्म का ट्रेलर दिखाया था, तो वहीं अब ‘चुप’ के मेकर्स भी फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहा हैं। खास बात ये है कि फैंस अपने चहेते सितारे सनी देओल और सीता रामम स्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप’ को बिलकुल फ्री देख पाएंगे, लेकिन टिकट बुकिंग के लिए एक लिमिटेड समय होगा। दुलकर सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को बताया कि वह कैसे फ्री में उनकी फिल्म चुप को एन्जॉय कर सकते हैं।