नागपुर: नितिन गडकरी का नाम भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिना जाता है। गडकरी जहां देशभर में सड़कों का जाल बिछाने के लिए सराहना पा रहे हैं। वहीं, अपने बेबाक बयानों के कारण भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गडकरी हाल के दिनों में भाजपा संसदीय बोर्ड से बाहर किए जाने को लेकर भी चर्चा में थे। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई बयान अपनी ओर से नहीं दिया।
लेकिन, जहां वर्तमान दौर में भाजपा का हर छोटा-बड़ा नेता भाजपा को बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का ही नाम लेते रहता है। वहीं, नीतिन गडकरी की सोच और विचार उन नेताओं से एकदम अलग हैं। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। नागपुर में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भाजपा के उत्थान के पीछे अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और दीनदयाल उपाध्याय द्वारा किए गए कार्यों का योगदान है।
उन्होंने 1980 में भाजपा के मुंबई में हुए सम्मेलन में वायपेयी के भाषण को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने कहा था, अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। मैं वहां था। जिसने भी वह भाषण सुना था, उसे विश्वास था कि वह दिन आएगा। अटल जी, आडवाणी जी, दीनदयाल उपाध्याय और कई कार्यकर्ताओं ने ऐसे कार्य किए कि आज हम मोदी जी के नेतृत्व में देश और कई राज्यों में सत्ता में हैं।
यह बात अलग है कि अपने इस बयान के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जरूर लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने भूमिका बनाई। उसको लेकर लोग तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं। गडकरी पहले भी राजनीति को लेकर बेबाक बयान दे चुके हैं।