किसानों की महापंचायत, पुलिस का एक्शन शुरू, हिरासत में कई किसान

0
84

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत का ऐलान किया है। देश के अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था इसमें शामिल होने के लिए राजधानी की तरफ कूच कर रहा है। वहीं कुछ किसानों का शनिवार से ही दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में महापंचायत के मद्देनजर पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बिना जांच किसी वाहन को राजधानी में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, एमएसपी गारंटी कानून, बिजली बिल माफ, देश के किसानों की कर्जमाफी सहित कई मांगों को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं।

किसानों की महापंचायत की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया है। दिल्ली के बॉर्डर पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दे रही हैं। किसान नेता शिव कुमार का कहना है कि सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया और ना ही केंद्रीय मंत्री को उनके पद से हटाया। हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे।

जंतर-मंतर पर किसान लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाने, जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना, कसान आंदोलन के दैरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, देशभर के किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, किसानों के बिजली माफ करने, अग्निपथ योजना वापस लेना सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।

महापंचायत के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर, प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों की निगरानी की जा रही है। यहां स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटने से बचाया जा सके। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस किसानों को नहीं रोक रही हैं। यहां से किसान जंतर-मंतर की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं महापंचायत के मद्देनजर जंतर-मंतर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस की चेकिंग के कारण अलग-अलग इलाकों में जाम लग गया है।