‘चंद्रमुखी’ बनकर कंगना रनौत ने डर का लेवल क्या है, लोगों को पसंद आई या नहीं?

0
28

धाकड़ के बाद एक बार फिर से कंगना रनोट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। उनकी और राघव लॉरेंस की फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। लायका प्रोडक्शन में बनी ‘चंद्रमुखी-2’ ओरिजिनली तमिल भाषा की फिल्म है, लेकिन इसे मेकर्स ने तेलुगु और हिंदी भाषा में भी 28 सितंबर को ही रिलीज किया है।

कंगना रनोट के करियर की ये पहली कॉमेडी हॉरर फिल्म है। हिंदी भाषा में ये फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘फुकरे-3’ को टक्कर देती हुई नजर आई। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कंगना रनोट डर का लेवल हाई करने में कामयाब रहीं या नहीं, चलिए जानते हैं ट्विटर यूजर्स का इस पर क्या है कहना।

कंगना रनोट की लास्ट रिलीज ‘धाकड़’ में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार ने भले ही फैंस को बहुत ज्यादा इम्प्रेस न किया हो, लेकिन ‘चंद्रमुखी-2’ के साथ उन्होंने बॉलीवुड क्वीन के ताज को फिर से पा लिया है। ट्विटर पर यूजर्स ‘चंद्रमुखी’ बनी कंगना के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि चंद्रमुखी का फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों ही फायर है। कंगना रनोट ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। मूवी में कई डरा देने वाले सीन हैं और क्लाइमेक्स तो बहुत ही शानदार है। चंद्रमुखी 2 आप देख सकते हैं।