BJP MLA की मनोज झा को खुली धमकी, आपकी गर्दन उतारकर आपके हाथ में रख देंगे…!

0
127

राज्यसभा में RJD के सांसद मनोज झा ने ऐसी कविता सुनाई, जिसपर विवाद थमने का नाम ले रहा. तमाम दलों के नेता मनोज झा पर निशाना साध चुके हैं. BJP तो खासतौर से मनोज झा पर हमलावर है. पार्टी के विधायकराघवेंद्र प्रताप ने मनोज झा को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आप ठाकुरों के बारे में ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं, झा जी… एक सेकंड नहीं लगेगा और ठाकुर आपकी गर्दन उतारकर आपके हाथ में रख देंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के ही ठाकुर विधायक नीरज बबलू ने मुंह तोड़ने की बात कही थी. वहीं आनंद मोहन ने जीभ खींचने की बात कही.

TV9 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सभी पार्टियों के ठाकुर नेताओं के बीच मनोज झा को बुरा भला कहने की होड़ सी लग गई है. हालांकि इन सबके बीच RJD मनोज झा के पक्ष में ही खड़ी नजर आ रही है. बुधवार रात को आरजेडी ने मनोज झा की उसे कविता का सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसे जानदार-शानदार बताया. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मनोज झा का समर्थन कर चुके हैं तो NDA की सहयोगी हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी भी मनोज झा के कविता पाठ के साथ खड़े हैं.

इधर, आनंद मोहन ने मनोज झा का नया नामकरण करते हुए उन्हें फिटकरी झा बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे फिटकरी दूध में पढ़ते ही दूध को फाड़ देता है वैसे ही मनोज झा फिटकरी बनाकर लोकतंत्र का दूध फाड़ रहे हैं. भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के BJP से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबसे पहले ये मनोज झा कौन हैं और ये कितने बड़े विद्वान हैं और कितने बड़े राजनीतिज्ञ हैं, इसकी जानकारी हमको नहीं है.

राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि मनोज झा से हम एक ही बात कहना चाहते हैं कि आपने जो टिप्पणी की है, आप पंडित जी हैं और आज के युग में पंडित जी को प्रणाम करने वाले केवल राजपूत ही हैं. इसको आप भूल गए हैं. एक बात आप और भूल गए. राजूपतों को एक सेकेंड नहीं लगेगा, वे आपकी गर्दन उतारकर आपके हाथ पर रख देंगे. पुरानी कहानी याद मत दिलवाइए, इसलिए आपने जो कहा है उसको वापस लीजिए. माफी मांगिए, अगर नहीं तो भविष्य में क्षत्रियों के आक्रोश को सामना करने के लिए आप तैयार रहिए.

उन्होंने कहा कि अगर मैं आरजेडी में होता तो लालू प्रसाद अभी बुलाकर उनको मेरे सामने एक थप्पड़ मारते. मुझे कहने की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन आज जो लोग वहां हैं वो कह रहे हैं कि यह गलत है. जब यह गलत है तो लालू प्रसाद से बोलकर उन्हें सजा दिलवाना चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि आनंद मोहन के पुत्र मेरे लिए भी पुत्र समान है तो लालू से बोलकर उनको पार्टी से बाहर करवाना चाहिए.

राघवेंद्र सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद कभी गलत चीज नहीं सिखाते हैं. उनकी राजनीति उनकी जगह पर है. बीजेपी नेता ने कहा कि यह बात याद रखिएगा झा जी, एक बात हम आपको चेता देते हैं राजपूतों पर जब गर्मी चढ़ जाती है न तो 80 वर्ष की उम्र में अपना बाह काट कर गंगा जी में फेंक देते हैं, हम उस खानदान के हैं.