वैक्सीन को लेकर खास अपडेट, क्रिसमस से पहले ही आएगी…

0
181

कोरोनावायरस ने फिर एक बार दुनिया भर में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ते मामलों को देख अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। ऐसे में अब सबको कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर भी सामने आई है। खबर के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक (pfizer Inc) और जर्मनी की बायोएनटेक (BioNtech) ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने तक कोरोनावायरस की वैक्सीन बाजारों तक पहुंचाई जा सकती है।

कंपनियों ने दावा किया कि अगर वैक्सीन के अंतिम परिणाम भी हमारी उम्मीद के मुताबिक आते हैं तो हम ये कह सकते हैं कि COVID-19 वैक्सीन क्रिसमस से पहले बाजार में आ जाएगी। कंपनी ने बताया की वैक्सीन के टेस्ट अलग अलग उम्र के लोगों के लिए करवाए जा रहे हैं। अगर ये टेस्ट सफल रहे तो अगले महीने कोरोना वैक्सीन बाजारों में मौजूद होगी। गौरतलब है कि अभी तक सभी परिमाण वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक मिल रहे हैं। BioNtech के मुख्य कार्यकारी युगुर साहिन का कहना है कि “अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन दिसंबर के मध्य तक आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे सकता है।”

उन्होंने कहा कि “अगर सब कुछ हमारी उम्मीदों के मुताबिक रहा तो हम दिसंबर के मध्य तक वैक्सीन बाजार में उतारने के लिए तैयार रहेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि क्रिसमस से पहले वैक्सीन को बाजार में उतारा जा सकेगा।” हाल ही में अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी फाइजर (Pfizer) ने दावा किया था कि कोरोना वैक्सीन अभी तक के टेस्ट में 95% तक प्रभावी साबित हुई है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोउरला ने कहा, “ये अध्ययन पिछले आठ महीने से जारी महामारी को खत्म करने के प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म में अहम मदद मिलेगी।”