कोरोनावायरस (corona virus) का कहर दुनिया भर में जारी है। हालांकि अब इसकी गति में काफी गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर इसकी वैक्सीन (Vaccine) आने से दुनिया भर के लोगों को राहत मिली है। इस बीच भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दिल्ली निवासियों से दावा किया है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन मुफ्त नहीं मिली तो उनकी सरकार, दिल्ली के लोगों के लिये मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।
केजरीवाल ने कहा कि “हमने केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है। बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं। मेरी केंद्र से अपील थी कि पूरे देश भर में ये वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है। अगर केंद्र सरकार मुफ्त नहीं देगी तो दिल्ली के लोगों के लिए हम वैक्सीन (Corona Vaccine) को मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।” हालांकि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने देश भर में वैक्सीनेशन पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “आप लोगों से चर्चा करके ही तय किया गया है कि टीकाकरण में किस को प्राथमिकता दी जाएगी। सबसे पहले टीका उन लोगों को दिया जाएगा जो दिन- रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं जैसे कि हमारे हेल्थ केयर वर्कर। उसके बाद सफाई कर्मी, पुलिस आदि जैसे जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं उनको पहले चरण में टीका लगाया जा रहा है। देश में करीब तीन करोड़ हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं। यह तय किया गया है कि इन तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण पर जो खर्च होगा उस पर राज्य सरकारों पर कोई बोझ नहीं आएगा, यह सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।”