वैक्सीन की किल्लत के बीच देश में इस्तेमाल होगी रूस की वैक्सीन, जानें कब और कितने लोगों को लगेगा टीका..

0
101

तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच वैक्सीन की कमी ने पूरे देश को परेशान कर रखा है। भारत में कोरोना की इस बीमारी का सिर्फ एक ही रामबाड माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक वैक्सीन की इस वायरस का एकमात्र इलाज है। लेकिन देश में इसकी किल्लत से हर कोई परेशान है। कई राज्यों में तो वैक्सीनेशन केंद्र भी बंद हो गए हैं। इस बीच अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में केवल दो ही वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा था। जिसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की कोविशील्ड शामिल है।

खबर मिली है कि अब देश में टीकाकरण के लिए इस हफ्ते से ही तीसरी वैक्सीन का भी इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। अब देश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए रूस (Russia) की कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्‍सीन (Corona Vaccine) स्‍पूतनिक V (Sputnik V) का इस्तेमाल किया जाएगा। खबर मिली है कि भारत में इस वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंच चुकी है। बता दें कि भारत को अभी तक इस वैक्सीन की कुल 2 लाख 10 हजार डोज़ ही मिली हैं। दूसरी खेप में केवल भारत को 60 हजार खुराक ही दी गई हैं।
images 80 1
गौरतलब हैं कि रविवार को डॉक्टर रेड्डीज लैब ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के चलते देश भर में मौजूद सभी लैब के स्टाफ और उनके परिवार वालों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में रूस से आई वैक्सीन की कीमत भी सामने आई है। स्पूतनिक-वी की एक डोज़ की कीमत 995.40 रुपये तय की गई है। इसमें पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी भी लगाया गया। अगर बात करें सिर्फ वैक्सीन के काम की तो इस वैक्सीन की कीमत 948 रुपए है।