उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर AAP का बड़ा ऐलान, 2022 में सभी…

0
351

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लोगों से बहुत सपोर्ट मिला है। उनके काम के चलते दिल्ली के लोगों ने उनको ही अपना मुख्यमंत्री चुनने का फैसला लिया। बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी में भी केजरीवाल सरकार ने लोगों के लिए खूब काम किया और कोरोनावायरस से बचने के लिए बहुत से फैसले लिए और दिल्ली में कोरोना संकट काम करने में सफल भी हुए। खबर मिली है कि दिल्ली में मिले सपोर्ट के देख केजरीवाल सरकार ने उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

खबर के अनुसार आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के अनुसार उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। उन्होंने अपने दिए गए बयान में कहा कि “हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड में रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं।”
images 4 4
बता दें कि बीते कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों से लोगों का विश्वास उठ गया है। जिसको देख केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया। पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दोनों पार्टियों(कांग्रेस और बीजेपी) से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है, AAP से लोगों की उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर लड़ा जाता है।” बता दें कि साल 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमे सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।