कैंची धाम से हल्द्वानी जा रही बस में मिला अजगर

0
34

हल्द्वानी: किसी के सामने अगर छोटा सा सांप या कीड़ा ही निकल आए तो लोग डर जाते हैं। बड़ा सांप हो तो होश उड़ जाते हैं। अब आप सोचिए कि अगर किसी चलती बस में अजगर निकल आए, तो लोगों का क्या हाल हुआ होगा।

कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी में देखने को मिला। बाबा नीम करौली महाराज के धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर लौट रही केएमओयू की बस में ड्राइवर की सीट के नीचे अजगर निकल आया। मामले की जानकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा कि कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस चालक हितेंद्र सिंह रावत चला रहा था। बाबा नीम करौली महाराज के धाम से 28 यात्री बस में सवार होकर हल्द्वानी जा रहे थे। हल्द्वानी पहुंचने पर यात्रियों के उतरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच उतरते समय एक यात्री की नजर अजगर पर पड़ी।

चालक हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जब उसे युवक ने सीट के नीचे अहगर होने की बात बताई, पहले युवक की बात पर यकीन ही नहीं हुआ। युवक ने दोबारा सांप होने की बात कही, तो देखा कि सीट के नीचे अजगर बैठा हुआ था, जिससे उसके होश उड़ गए।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। उनका कहना है कि अजगर छोटा था। बस के पहिए के जरिए वो बस तक पहुंचा होगा।