उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग का आयोजन 22 फ़रवरी से, 16 टीमें दिखाएँगी हुनर..

0
639

मुंबई. मुंबई में सामाजिक संगठन काफल फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग (USCL) का आयोजन 22 फरवरी से किया जा रहा है. बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड, आरेंज हास्पिटल के सामने, मीरा रोड (पू.) में 22 व 23 फरवरी को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. टीमों में प्रतिभाग करने युवाओं का मूल उत्तराखंडी होना अनिवार्य शर्त है.

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में एक महिला टीम भी भाग लेगी तथा एक टीम 40 प्लस उम्र वर्ग की टीम को भी खेलने का मौका दिया जाएगा. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर के अध्यक्ष व काफल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री शंकरसिंह रावत ने बताया कि वेर्स्टन मुंबई में पिछले सालों में UCL व USL आदि नामों से अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे थे, अब काफल फाउंडेशन ने सभी आयोजनों को एकीकृत कर उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग (USCL) के नाम से व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है. क्रिकेट आयोजन समिति USCL के अध्यक्ष उद्योगपति श्री हयातसिंह राजपूत हैं.

आयोजन समिति के सदस्य श्री प्रदीप रावत ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 55,555 रुपए की नगद इनाम राशि व ट्रा‍फी दी जाएगी. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 35,555 की नगद इनाम राशि व ट्राफी तथा तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 11,000 की नगद इनाम राशि व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा.

टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदशर्न करने वाले खिलाड़ी मैन आफ द टूर्नामेंट को 2501 रुपए, मैन आफ द मैच, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज को 1,101 की नगद राशि व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा. काफल फाउंडेशन के साथ आयोजन समिति के श्री शंकरसिंह रावत, श्री देव चंद, श्री शेखर उपाध्याय, श्री प्रदीप चंद रावत, श्री मनोज रावत, श्री प्रदीप रावत, दीपक जोशी, श्री कमल बेलाल व श्री जयेंद्र रावत टूर्नामेंट को बेहतर बनाने जुटे हुए हैं.

टीम रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9702797021, 9820315958, 9920155793 पर आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है.