उत्तराखंड : जोशीमठ के भविष्य को लेकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद चिंतित

0
184

जोशीमठ: जोशीमठ पर बड़ि संकट आया है। संकट को लेकर केंद्र सरकार भी लगातार निगरानी कर रही है। संत समाज भी देश की आध्यात्मिक राजधानी को लेकर चिंतित हैं। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जोशीमठ के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि जोशीमठ में जो भी हालात हैं, वह चिंता का विषय है।

उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और खुद जोशीमठ पहुंच रहे हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को जोशीमठ के हालातों के बारे में पत्र लिखकर सकारात्मक पहल की मांग की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाना चाहिए, जिससे स्थिति की सही जानकारी लग सके।

उन्होंने जोशीमठ को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों का पता लगाने और जोशीमठ जैसे ऐतिहासिक नगर को बचाने की अपील की है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद फिलहाल अपने जोशीमठ आश्रम के लिए रवाना हो गए हैं।