रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से की जा रही हैं। शुक्रवार को रामनगर में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निदेशक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। 6 अप्रैल तक परीक्षाएं चलेंगी। इस बार हाईस्कूल में 127320 और इंटर में 132110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
शुक्रवार को उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
निदेशक ने बताया कि अबकी बार हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी। जबकि इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि 1 से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा।