रामनगर: रामनगर में मामलू कहासुनी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। कोतवाली की खताड़ी चौकी क्षेत्र के पास ही एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतक युवक का नाम भास्कर पांडे है, जो रामनगर का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कल रात भास्कर पांडे के साथ कुछ अन्य युवक भी थे, जिनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसी वजह से उन लोगों ने भास्कर की हत्या कर दी।
फिलहाल जानकारी मिली है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने कहा जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।