उत्तराखंड में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव कर दिया है। STF में शानदार काम कर रहे अजय सिंह को सरकार ने STF से हटा कर हरिद्वार का SSP बना दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार के मौजूदा एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कारागार बना दिया गया है। वहीं, अब STF के कप्तान आयुष अग्रवाल होंगे। IPS आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है।
अजय सिंह ने एसटीएफ एसएसपी रहते हुए UKSSSC पेपर लीक मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियों को अंजाम दिया। अजय सिंह बेहद तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं और यही वजह रही कि एसटीएफ ने कई बड़े लोगों पर भी हाथ डाला और उन्हें जेल के पीछे पहुंचाया। हाकम सिंह इनमें से एक है। UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की जांच चल रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल होनी है। ऐसे में अचानक ही अजय सिंह का तबादला कर दिया गया है।