देहरादून. कोरोना वायरस का क़हर अभी भी देश में जारी है. इस बीच ख़बर है कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं. उनका एक निजी लैब में सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला है. शनिवार शाम सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही हड़कंप मच गया. मंत्री शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे. इससे अब पूरी कैबिनेट को ही एहतियात रखने के लिए कहा गया है.
एहतियातन मंत्री के सरकारी आवास को भी सील किया जा रहा है. डीएम देहरादून ने इस बाबत कहा कि रविवार को मंत्री का भी सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही उनकी कांटेक्ट्र ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है. मंत्री की पत्नी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. इससे पहले 20 मई को मंत्री का सर्कुलर रोड स्थित आवास भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. उस समय बताया गया था कि मंत्री आवास पर चार लोग दिल्ली से आए हैं, जिसके कारण उनके आवास को क्वारंटाइन कर दिया गया है. मंत्री तब अपने सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए थे.
पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में कोरोना केसेस बढ़े हैं. शनिवार शाम तक जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक़ राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या 749 हो गई है. इनमें से 639 एक्टिव केस हैं, जबकि अभी तक कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हो चुकी है. क़रीब पांच हज़ार कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी हैं. ऐसी भी ख़बर है कि कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक भी कोरोना मरीज़ के संपर्क में आने से बाल-बाल बचे. हरिद्वार में राशन बाँटने के एक कार्यक्रम में ये व्यक्ति आ गया था. ये व्यक्ति क्वारंटाइन रखा गया था लेकिन वो वहाँ पहुँच गया.