महाराष्ट्र में कुछ शर्तों के साथ मिलेगी छूट, उद्धव सरकार ने लॉक डाउन 30 जून तक..

0
1163

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का क़हर अभी थमा नहीं है. सरकार ने अगले लॉक डाउन के लिए भी गाइडलाइन बता दी हैं. अलग-अलग राज्य भी अब अपने हिसाब से लॉक डाउन की तिथि बता रहे हैं. भारत के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में लॉक डाउन का समय 30 जून तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 65 हजार से ज्यादा मामले हैं, वहीं 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में ढील का ऐलान किया था और अनलॉक-1 (Unlock1) को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार भी तीन चरणों में रियायत देने का फैसला किया है. पहला चरण तीन जून से प्रभावी होगा. इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर बाहरी गतिविधियों (साइकिल चलाना, टहलना, चलना, दौड़ना) की इजाजत होगी. इसके अलावा प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि गतिविधियों की इजाजत होगी. इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में 15% लोग ही काम करेंगे.

दूसरे चरण के दौरान सभी बाजार, दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति है. वहीं, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी. टैक्सी, रिक्शा, कैब को 2 पैसंजेरों के साथ इजाजत होगी. निजी दफ्तर में 10 प्रतिशत लोग काम करेंगे. बाकी के लोगों को WFH पर रखा जाएगा. किसी बाहर के जिले से आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. हालाँकि सरकार की ओर से कुछ चीज़ों में रियायत नहीं होगी. जैसे- धार्मिक स्थल, स्कूल और दूसरे शैक्षिक संस्थान, मेट्रो रेल, इत्यादि.