महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लॉ’क डा’उन 5.0 के चलते बॉलीवुड फिल्म,वेबसिरीज़…..

0
1616

लॉ’कडा’उन 4.0 ख’त्म होने वाला है और सरकार का लॉ’कडाउन5.0  तैयार है जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला बॉलीवुड फिल्मों, वेबसेरीज़ और सीरियल की शूटिंग की अनुमति प्रदान कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने लॉ’कडा’उन 5.0 के दौरान बॉलीवु’ड फिल्मों, सिरियल और वेबसेरीज़ की शूटिंग करने की इजाजत दे दी जो कि एक महत्वपूर्ण फैसले है। और इस दौरान महारष्ट्र सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग। कोरो’ना वाय’रस की वजह से सरकार को बहुत सोच समझ कर ये कदम उठाना पड़ा है सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन भी जारी की है जिसका पालन सबको करना होगा। रविवार को  गाइड लाइन में इसकी आध‌िकारिक तोर पर पुष्टि हो गयी है।

बताया जा रहा है कि सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है उसके मुताबिक अगर किसी जगह पर शूटिंग होती है तो वहां एक डॉक्टर और नर्स और एक एम्बुलेंस का होना लाज़िम है और सरकार की तरफ से ये भी निर्देष दिया गया है की अगर किसी भी जगह पर शूटिंग होती है तो वहां सिर्फ 33 प्रतिशत यूनिट के साथ शूटिंग की जाएगी और जिस जगह या जिस सेट पर शूटिंग चल रही होगी वहां पूरी तरह सेनिटाइजेशन करने का कार्य भी किया जाएगा इसके साथ साथ सबको मास्क लगा कर रखना होगा और हर जगह साफ सुथराई का भी बहुत खयाल रखा जाएगा। और तो और किसी भी सेट या उस जगह पर जहां शूटिंग चल रही हो वह किसी भी प्रेगनेंट औरत को जाने की इजाज़त नही दी जायगी।

सूत्रों को एक ट्वीट से पता चला है कि जेडी मजीठिया ने इस काम को लेकर महारष्ट्र सरकार का धन्यवाद किया है। साथ ही सूत्रों से पता चला है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एंटरटेनमेंट के  सभी बड़े बड़े दिग्गजों से ऑनलाइन बात की है जिसके बाद ये प्रस्ताव पेष किया गया था जिसको लेकर अब इस बात पर सहम’ति बन गयी।

बताया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अभिनेता चिरंजीवी और तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्रीज के बड़े बड़े अदाकारों से ऑनलाइन बात करने के बाद ये फैसला लिया गया था कि तेलगू फिल्मों की शूटिंग के लिए भी अनुमति दे दी गयी ।और सूत्रों से पता चला है कि तमिलनाडु मैं ही दो महीने बाद ही शूटिंग उन जगहों पर शुरू करदी गयी है जो गैर-निषि’द्ध क्षेत्रों मैं आते है। पता चला है कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शूटिंग की परमिशन दे दी। जबके कार्यक्रम निर्माताओं के प्रति’निधि’यों ने और फिल्म इम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया ने शूटिंग फिर से शुरू करने की पर’मिशन मांगी थी।

अब देश की प्रमुख धारा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बॉली’वुड और सभी सिरि’यल के नेशनल TV चैनल को देश मैं शूटिंग करने की अनुमति प्राप्त हो गयी है। जबके वेबसेरीज़ और साउथ इंडियन सिनेमा की वापसी अगर फिर से हो गयी तो अंदाज़ लगाया जा सकता है कि फिर से इंडस्ट्रीज चल सके और लोग अपना मनो’रंजन कर सके ये सभी के लिए अच्छा होगा। मगर सुत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि अभी सिनेमा घर खुलने के कोई आदेश नहीं है क्यों कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होगा जो सबके लिए एक बड़े खतरे का सबब बन सकता है ।