उत्तराखंड: संत सम्मेलन में उमड़े भक्त, शंकराचार्यों का भव्य स्वागत

0
71

जोशीमठ के रविग्राम स्थित जेपी मैदान में संत सम्मेलन है। इसके तहत सोमवार को संत यात्रा निकाली गई। पारम्परिक वस्त्रों में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

यात्रा के आगे सेना अपनी धुनों में संतों का अभिनंदन करते हुए रविग्राम गैस गोदाम पहुंची। जहां से संत सम्‍मेलन में पहुंचे।

IMG 20221017 WA0002

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आमंत्रण पर सम्मेलन में शामिल होने शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर और स्वामी सदानंद सरस्वती ज्योतिष्पीठ (जोशीमठ) पहुंचे हैं।