उत्तराखंड: हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, निकाली जन आक्रोश रैली

0
20

हल्द्वानी: हल्द्वानी में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकाली। डीएम कार्यालय की ओर बढ़ रही रैली को पुलिस ने कैंप कार्यालय से करीब 200 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार कर लिया और जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, स्थानीय मुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली है। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ गई।

कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है। अपराधी उत्तराखंड को अपना असान ठिकाना बना रहे हैं। प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। लेकिन, सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here