उत्तराखंड ब्रेकिंग: रुड़की में युवक की हत्या, पूर्व मंत्री के बेटे के नाम की चर्चा

0
94
  • रुड़की में युवक कि हत्या से सनसनी.

  • मारपीट के बाद छत से फेंका गया.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां जमीन पर कब्जे के विवाद में युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। लेकिन, मौके पर पता चला कि घटना कुछ और ही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जमीन विभाग से जुड़े मामले में यूपी के एक पूर्व मंत्री के बेटे का नाम भी यामने आ रहा है। यह मामला रुड़की के गणेशपुर का हैं। जानकारी के अनुसार हरिद्वार हाइवे पर करोड़ों की कीमत की करीब 40 बीघा जमीन है। जिस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत जमीन मालिक पुलिस से भी कर चुका है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सामने आया कि कुछ लोगों ने दो दिन पूर्व देहरादून के सहसपुर निवासी युवक का अपहरण कर लिया था और उसे बंधक बनाकर गणेशपुर में एक मकान में रख रखा था। बुधवार की सुबह अपहरण करने वाले लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी।