उत्तराखंड ब्रेकिंग: सेना का ट्रक हादसे का शिकार, एक की मौत, एक घायल

0
99

टिहरी: हादसों को सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन हादसों की खबरें राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आ ही जाती हैं। इन हादसों में जहां लोगों की जानें चली जाती हैं। वहीं, कई लोग जीवनभर के लिए अपंग हो जाते हैं।

आज एक और हादसा हो गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।