उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: एवलांच के बाद क्रेवास में फंसे पर्वतारोही,अब तक 10 मौत!

0
119

उत्तरकाशी : जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच हो गया। जानकारी के अनुसार, एवलांच की चपेट में आने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के कई प्रशिक्षक वहां फंसे थे।

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार निम कर्नल अजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान 10 पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, 25 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं।